-Incomplete article ,being written ideas are all scattered .
So many books and so many psychologists all talking about the basic difference between men and the women,about why their logics differ so much from each other.Some tried to explain by way of attitude but none could define the reason to exact reason.
Etymological explanations won't yield as the difference has been older than the language, etymology is meek when it comes to defining difference but its very good in defining the facts in translatable terms.
In order to understand the difference and its implications one has to fully understand the purpose of why's of the them.
The major purpose in their structure (physically) is mainly adoption for the best possible route to attain and complete reproduction in their own way.
The man travels far and wide to spread his seeds, fights to control the food, women and hence not only rules while in his life time but also when he is not there.
A woman on the other hand, makes sure that she is around a strong male and hence also makes sure that when she is completing her part of reproductive cycle she is protected well along with the offspring.
He goes out and around to live the reproductive cycle and she makes sure that whenever her egg is fertilized she bears it properly and hence the selection of secure male, either money wise or physically, as and how the definition of security is fulfilled.
Possessiveness - avoiding insecurity.
Polygamy - Promoting chances of reproduction the ultimate physical purpose in every living being.
Territorial approach - maintain stability in life style, keep threat at bay for both family and self.
Little About what I see and perceive around me, feelings,thoughts and perspective - The dilemma and the essence. About "The should" and "The unforgiving is" yet life goes on.
Thursday, June 10, 2010
Wednesday, February 24, 2010
Sudhir's poem
पैदा होते ही मिल गया कई ख्वाइशो का तोहफा
जो खुद न बन पाया वोह मुझमे देखा होगा
कुछ ने मेरे होने को खुदा का करम बताया होगा
खानदान का चिराग बता मंदिर मैं दिया जलाया होगा
इस तरह से जो शुरू हूई मेरी ज़िन्दगी
की तुलना और समरूपता पे ख़तम हुई
पहला कदम जो मैं अनजाने से ज़मीन पे रखा
क्या पता था की अब यह रुकने का नाम न लेगा
अभी तक तो माँ की छाती से लिपट के सो भी न पाया था
की स्कूल के बस्ते ने मेरी पीठ पे लटक कर साथी बना लिया
अब तो खिलोनो की जगह कॉपी और किताबो ने ले ली
सपनों मैं मुझे परियों नहीं आसूं ने सुलाया होगा !
हर सुबह बसते की पीठ पर टांग स्कूल को निकलता
और शाम तलक अपनी किताबो से ही बाते करता
मेरी कॉपी -किताबे ही अब मेरे दोस्त होगये थे
कभी फाड़ कर उन्ही को जहाज उड़ाया करता!
मेरे माँ बाप की ख्वैशे अब बेमिशाल हो गई
घर मैं अब तो कई सारी डिगरिया सुमार हो गई
ख़तम पदाई होई तो लगा की अब कुछ तो सकूं आएगा
मगर यह क्या अब तो नौकरी की तलाश शुरू होगई
नौकरी और घर के बीच कुछ इस तरह ज़िन्दगी निकली
अब तो खुद से ही मुलाकात पुरानी होगई.
भूल ही चूका हूँ अपने आस्क की आहात को मैं
अब तो ज़िन्दगी भी जो थी अपनी बेगानी होगई
जो खुद न बन पाया वोह मुझमे देखा होगा
कुछ ने मेरे होने को खुदा का करम बताया होगा
खानदान का चिराग बता मंदिर मैं दिया जलाया होगा
इस तरह से जो शुरू हूई मेरी ज़िन्दगी
की तुलना और समरूपता पे ख़तम हुई
पहला कदम जो मैं अनजाने से ज़मीन पे रखा
क्या पता था की अब यह रुकने का नाम न लेगा
अभी तक तो माँ की छाती से लिपट के सो भी न पाया था
की स्कूल के बस्ते ने मेरी पीठ पे लटक कर साथी बना लिया
अब तो खिलोनो की जगह कॉपी और किताबो ने ले ली
सपनों मैं मुझे परियों नहीं आसूं ने सुलाया होगा !
हर सुबह बसते की पीठ पर टांग स्कूल को निकलता
और शाम तलक अपनी किताबो से ही बाते करता
मेरी कॉपी -किताबे ही अब मेरे दोस्त होगये थे
कभी फाड़ कर उन्ही को जहाज उड़ाया करता!
मेरे माँ बाप की ख्वैशे अब बेमिशाल हो गई
घर मैं अब तो कई सारी डिगरिया सुमार हो गई
ख़तम पदाई होई तो लगा की अब कुछ तो सकूं आएगा
मगर यह क्या अब तो नौकरी की तलाश शुरू होगई
नौकरी और घर के बीच कुछ इस तरह ज़िन्दगी निकली
अब तो खुद से ही मुलाकात पुरानी होगई.
भूल ही चूका हूँ अपने आस्क की आहात को मैं
अब तो ज़िन्दगी भी जो थी अपनी बेगानी होगई
Thursday, February 11, 2010
A pond admist the clouds
Subscribe to:
Posts (Atom)