टूटे हुए वादे,
भूली हुई कसमें
और सालों की दूरी
निशान है तुम्हारे
निशान है हमारे
आसमानों की चादर
हवाओं की खुशबू
रातों में छुपे कुछ आंसू
निशान है तुम्हारे
निशान है हमारे
जिंदगी की तपन से
घुटते हुए जज्बात
हार के दम तोड़ते
निशान है तुम्हारे
निशान है हमारे
ताकते उम्मीद से
भूले हुए अहसास
पर छूटे हुए हाथ
निशान है तुम्हारे
निशान है हमारे
टूटे हुए वादे,
भूली हुई कसमें
और सालों की दूरी
निशान है तुम्हारे
निशान है हमारे ...
No comments:
Post a Comment