Showing posts with label suicide. Show all posts
Showing posts with label suicide. Show all posts

Monday, April 25, 2022

एक पल रुको

खरखराती हुई चुभन और बहता हुआ गर्म लहू,
डरावना नही होता है बहते लहू की महक,
ना ही धीरे धीरे पीला पड़ता अस्तित्व ,
डरावना होता है अपनो की आंखों में डर,
और आंखों के सामने गुजरती जिंदगी की यादें ।।

आत्महत्या कोई रास्ता नहीं है, रुकिए और बात करिए अपने परिवार से, उनसे जिनको फर्क पड़ेगा आपके न होने से और भरोसा रखिए कोई ना कोई सूरत निकल ही आएगी जिंदगी में रोशनी देखने की ।।

आप यहां है, क्योंकि आपकी जरूरत है ।।

#suicideprevention
#suicide