Sunday, April 26, 2020

यादें

यादें रह जाती हैं एक हरी पत्ती की तरह,
हवाओं से लड़ती सूखी टहनी से चिपकी,
बोलते हुए सन्नाटे से नोक झोंक करती,
इस उम्मीद में कि ये दरख़्त फिर हरा हो ।


Wednesday, May 15, 2019

क्यों सांस है सीने में

क्यों सांस है सीने में
आवाज़ बोहोत पर सुर खाली
क्यों सांस है सीने में ।

सालों के उजले सपने
सपनें अपनें पर मैं खाली
क्यों सांस है सीने में।

हास उपहास और भागदौड़
संजोग बहोत पर घर खाली
क्यों सांस है सीने में ।

कृति - सुबोध

विरह - The sting of love

विरह

हर पल तुमको पाना और खोना तुमको खुद से,
नैनों में तुम्हे बसाना और नैनों से नींदें खोना,
रात दिन तुम्हें निहारना, सराहना, याद करना,
तुम्हारी बातों पे हसना और कभी आंसू बहाना।

दिन का रात में बदलना और रात का दिन में,
इन दोनों का अस्तित्व तुम्हारे प्रेम में खोना,
तुम्हारे साथ के दिवास्वप्न प्रतिपल संजोना,
और भूल जाना दिवास्वप्नों का भंगुर होना।

अपने मैं को खोना और खोना खुद का होना,
रोकना क़दमों को और फिर रुक के चलना,
राह के कंटकों से नित पुष्प हार पिरोना,
धारण कर इन हारों को इठलाना, मुस्कुराना।

काल के ग्रास पे कभी, ये आज भी चढ़ जाएगा,
मेरा होना, मेरा साया बस धूल सा रह जाएगा,
बचेगी बस मेरी लगन, मेरी छुधा चारों तरफ,
विरह में जल के कहीं कोई प्रभु सा हो जाएगा ।

सुबोध
Sep 2014

सन्नाटे

ऐसे सन्नाटे रोज कुछ बोल के जाते हैं
तेरे होने के एहसासों को भिगो के जाते हैं।
क्यों तन्हाई का सिरा है जिंदगी का दौर
जब दिन और रात तेरे नाम से आते हैं ।।

ऐसे सन्नाटे रोज कुछ बोल के जाते हैं
 पास तेरे तेरा कोई अपना कहने को है
मेरे खाली कमरे के किनारे पड़े कपड़े
वापस मेरे आने की बस आस लगाते हैं

ऐसे सन्नाटे रोज कुछ बोल के जाते हैं
हर पहर यादों के दौर एक फेर लगाते हैं ।।
सर्द रात में रुकी दिल की धड़कन से
 पैगाम तेरे कई शामों बाद आते हैं ।।
सुबोध

Friday, December 14, 2018

हिन्दू , हिंदुत्व और राष्ट्र - कुछ जलते प्रश्न ।


दिन 12 जून 1975,


इलाहाबाद हाई कोर्ट इंदिरा गांधी के चुनाव को चुनाव के दौरान हुई धांधलियों के कारण अवैध घोषित कर देती है,श्रीमती गांधी अपने पद से इस्तीफा देने की जगह देश में इमरजेंसी लगा कर सारे विपक्ष और विरोधी दलों के दमन में जुट जाती हैं।

इसी भयानक समय में इंदिरा संविधान की भूमिका में सेक्युलर यानी धर्मनिरपेक्ष शब्द डाल देती है, ताकि देश के विभाजन के बाद से उहापोह की इस्थिति में रह रहे मुस्लिम समाज को हिन्दू राष्ट्र के संभावित भय से मुक्ति दिला के भविष्य में चुनावी जीत पक्की की जा सके ।




भारत के विभाजन से थोड़ा पहले के इतिहास को खंगालने पे एक ध्यान देने की बात मिलती है कि 1947 जून में ब्रिटिश संसद द्वारा पारित कानून "इंडिपेंडेंस ऑफ इंडिया एक्ट" जिसकी कानूनी वैद्यता के अंतर्गत ही हिंदुओं के लिए हिंदुस्तान और मुसलमानों के लिए पाकिस्तान , इन दो देशों को बनाने की पहल हुई थी , वो कानून भी भारत को हिंदुओं की स्वतंत्र शाशन की मंशा के रूप में परिभाषित करता है ।

यानी कि हिंदुओं का स्वतंत्र राष्ट्र  (* आधार - इंडिपेंडेंस ऑफ इंडिया एक्ट की प्रति),  साथ ही ये भी बात गौर करने योग्य है कि डॉ अम्बेडकर की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने संविधान निर्माण के दौरान दो बार संविधान में "सेक्युलर" शब्द डालने के प्रयास को सिरे से खारिज कर दिया था ।

स्वयं डॉ अंबेडकर का कहना था कि राष्ट्र का स्वरूप क्या हो , वो सेक्युलर हो या सोशलिस्ट ये तो जनता निर्धारित करेगी न कि संविधान । लेकिन परिवारवाद की कृपा से राजनीति में आई इंदिरा नें, ना सिर्फ देश को इमरजेंसी के चाबुक से घायल किया बल्कि सम्पूर्ण संविधान सभा और उसमें शामिल सभी सदस्यों के निर्णय को दरकिनार करते हुए निहित स्वार्थों की सिद्धि हेतु कानूनी रूप से निर्मित (हिन्दू) राष्ट्र को दुबारा से 1946 वाली स्तिथियों में झोंक दिया ।

जब जिन्ना ने ये कहते हुए मुस्लिम राष्ट्र की मांग की थी कि हिंदुओं के बीच में मुसलमानों का अस्तित्व और उनकी संस्कृति खत्म हो जाएगी, अतः द्वि राष्ट्र सिद्धान्त की मांग को हवा दी, मुसलमानो के लिए पाकिस्तान और बाकी बचा हिंदुओं का हिंदुस्तान (इस समय तक सिख, जैन, बौद्ध इत्यादि भारतीय मूल के धर्म और परंपराएं हिन्दू परम्पराओं में समाहित ही मानी जाती थीं) ।

आज 1946 के बाद मुस्लिम समाज एक सम्पूर्ण मुस्लिम राष्ट्र की मांग करके उसे पाने के बाद भी भारत में एक बार फिर AIMIM जैसे संगठनों के बैनर तले इकट्ठा हो रहा है, जिसका एक मात्र मकसद मुसलमानों का विकास और सिर्फ मुसलमानो के इत्तिहाद के लिए काम करना है, वहीं दूसरी ओर आज भी हिन्दू सदियों पहले तोड़ दिए गए राम मंदिर को बना पाने की भीख मांगते नज़र आते हैं उस देश में जो कानूनन हिन्दू राष्ट्र बनना था ।

अब आते हैं कुछ कड़वे प्रश्नों पे -

क्या हमको ये प्रश्न नही पूछने चाहिए कि एक ऐसे राजनीतिज्ञ को, जिसके चुनाव को स्वयं हाई कोर्ट ने अवैद्य करार दिया हो, क्या अधिकार था कि 80 करोड़ की जनता के भविष्य और पूरे राष्ट्र के चरित्र के साथ खिलवाड़ कर बैठे ?

 क्या हमको ये प्रश्न नही पूछने चाहिए कि उसके बाद आई सरकारों की ये जिम्मेदारी नही थी कि ऐसे असंवैधानिक कार्यों को निरस्त कर दें ?

 आखरी प्रश्न क्या भारत की जनता सेक्युलर शब्द का मतलब भी जानती थी जब विदेश में पढ़ी इंदिरा ने सेक्युलर शब्द से हमारे अधिकार रातों रात हर लिए ? जिस देश में सुबह राम राम से और शाम हरि बोल से हो, और तो और राकेट भी छोड़ने के पहले हम नारियल फोड़ते हैं, तो हम धर्म विहीन, धर्म निर्पेक्ष कैसे और क्यों हो गए ?

 मैं पूरे यकीन से कह सकता हूँ कि जनता नें तो ये कभी न चाहा था, तो ये कैसा लोक तंत्र है और ये कैसे नेता हैं जो जनता के द्वारा चुने जाने पर भी जन मन की न करके कुछ और ही करते आएं हैं ?

याद रखने की बात है कि सेक्युलर शब्द न सिर्फ हिन्दू समाज के अधिकारों का हनन है, बल्कि ये घटना जनतंत्र के मुख पे एक कालिख की तरह है कि एक अयोग्य करार दी जा चुकी नेता सम्पूर्ण राष्ट्र को अपनी बपौती की तरह इस्तेमाल करे और राष्ट्र के चरित्र को अपनी मर्जी से परिभाषित कर दे ।

 क्या किसी राजनीतिक पार्टी में ये इच्छा शक्ति नहीं है की भारत की मौलिक संस्कृति को भारत के संविधान की गरिमा बना पाए ? क्या हमारा इतिहास, हमारी संस्कृति अपनी पहचान की भीख मांगने को मजबूर रहेगी ?

 इन सवालों के जवाब आज नही होंगे तो कल हिन्दू समाज और हिन्दू संस्कृति भी नही होगी, जाती और वर्ण की तो कोई पूछ ही नही । _/|\_

Thursday, June 10, 2010

men are from mars and women are from Venus ? Really ?

-Incomplete article ,being written ideas are all scattered .


So many books and so many psychologists all talking about the basic difference between men and the women,about why their logics differ so much from each other.Some tried to explain by way of attitude but none could define the reason to exact reason.

Etymological explanations won't yield as the difference has been older than the language, etymology is meek when it comes to defining difference but its very good in defining the facts in translatable terms.

In order to understand the difference and its implications one has to fully understand the purpose of why's of the them.

The major purpose in their structure (physically) is mainly adoption for the best possible route to attain and complete reproduction in their own way.
The man travels far and wide to spread his seeds, fights to control the food, women and hence not only rules while in his life time but also when he is not there.

A woman on the other hand, makes sure that she is around a strong male and hence also makes sure that when she is completing her part of reproductive cycle she is protected well along with the offspring.

He goes out and around to live the reproductive cycle and she makes sure that whenever her egg is fertilized she bears it properly and hence the selection of secure male, either money wise or physically, as and how the definition of security is fulfilled.

Possessiveness - avoiding insecurity.
Polygamy - Promoting chances of reproduction the ultimate physical purpose in every living being.
Territorial approach - maintain stability in life style, keep threat at bay for both family and self.

Wednesday, February 24, 2010

Sudhir's poem

पैदा होते ही मिल गया कई ख्वाइशो का तोहफा
जो खुद न बन पाया वोह मुझमे देखा होगा
कुछ ने मेरे होने को खुदा का करम बताया होगा
खानदान का चिराग बता मंदिर मैं दिया जलाया होगा
इस तरह से जो शुरू हूई मेरी ज़िन्दगी
की तुलना और समरूपता पे ख़तम हुई
पहला कदम जो मैं अनजाने से ज़मीन पे रखा
क्या पता था की अब यह रुकने का नाम न लेगा
अभी तक तो माँ की छाती से लिपट के सो भी न पाया था
की स्कूल के बस्ते ने मेरी पीठ पे लटक कर साथी बना लिया
अब तो खिलोनो की जगह कॉपी और किताबो ने ले ली
सपनों मैं मुझे परियों नहीं आसूं ने सुलाया होगा !
हर सुबह बसते की पीठ पर टांग स्कूल को निकलता
और शाम तलक अपनी किताबो से ही बाते करता
मेरी कॉपी -किताबे ही अब मेरे दोस्त होगये थे
कभी फाड़ कर उन्ही को जहाज उड़ाया करता!
मेरे माँ बाप की ख्वैशे अब बेमिशाल हो गई
घर मैं अब तो कई सारी डिगरिया सुमार हो गई
ख़तम पदाई होई तो लगा की अब कुछ तो सकूं आएगा
मगर यह क्या अब तो नौकरी की तलाश शुरू होगई
नौकरी और घर के बीच कुछ इस तरह ज़िन्दगी निकली
अब तो खुद से ही मुलाकात पुरानी होगई.
भूल ही चूका हूँ अपने आस्क की आहात को मैं
अब तो ज़िन्दगी भी जो थी अपनी बेगानी होगई

Thursday, February 11, 2010

 

Hibiscus rosa .
Posted by Picasa

A pond admist the clouds

 
While flying to delhi from Lucknow, I saw the expanse of clounds like new cotton on the horizon and then I saw this depression in the cloud field.
Took out my Sony D300 and took this shot, its worked on a bit with picasa to highlight the shadows and warmify the color tone,
Posted by Picasa

Monday, November 09, 2009

After thoughts on Shree Mdbhaagwat Geeta




I was under one of those influences of mental ideas of the soul mate thing, when I found a website regarding yoga. I browsed it with half heart out of curiosity, as the good part was not there to be found :-P(kidding).

Though I have been into meditations since long but didn't have good idea about the yoga (coffee yoga) , and used to look down at it as I believed that the Raja yoga is the one which is best and is practically suited to person like me, when walking, talking, and gesture is part of evolution of the consciousness and not some session limited to 30 minutes or so.

Now I was browsing the site (tell you what! I liked what all was written there, some of the things were very impressive, but I am tough to come so...) when I landed on an electronic copy of SMB Geeta, I had read it once during 1993 and had forgotten most of it except one part where the lord talks about keeping faith and firm belief and about centering on the third center.
So I downloaded it to refresh the section I remembered so clearly.As soon as I started reading from 7th chapter onwards I realized its deeper than I thought so I started from page one and kept on going till end of it.

It was an enlightening experience, By the time I finished it I bowed to lord Krishna and saluted the great mind (?) and person(s) behind it, considering it dates back to as far as there is history.

Visit a village and the most smart of the human who are 100 years or so behind won't come to 0.001% of the intelligence and clarity exhibited in it ,let alone someone who is 3000 years behind, yet how come its so superior ?

Krishna did exist and so did Mahabharata , but the whole story behind origin of SMBG was something I cold never believe, as its being seen by someone and being written by some else (Vyas rishi) .But then there are things like para-sensing being documented now so I have to believe that it did happen.

No matter what, the words are eye opener and would definitely bring anyone home as it did to me.

Highly recommended for anyone who wants to get the real taste of NOW, and who wants to learn the secret of sacred living from the master of the masters.

Eternally grateful to the lord Krishna and very thankful to the people who made it available.Please click on the link below for Shree madBhagwat Gita.







Friday, November 06, 2009

Frustrated tax payers ---pay pay pay , don't expect.

-----A middle class tax payer's thought process --

When will my government treat me like human for gods sake? if I pay for service I receive it, If I pay my god-damn taxes I want it count. It's my money and noone provided any help in my education, my job and my upbringing . I never lived on ration food, Never went to public school, don't go to government hospital for fear of getting some other infection.I pay the road tax, pay electricity bill, pay water bill, pay house tax which I own , pay sale tax, pay service tax, pay education cess, pay tax for everything except breathing and yet have to pay income tax as if my income process is somehow supported by the government.And yet my life is in gods hands, police man will not teat me with respect though I pay for his salary, some other refer to me "Bloody civilian" while drinking subsidised wine brought from my earnings.If I am going to some urgent work i might be stopped for an hour becasue some representative of the public is passing and is having z class security. Oh yes I have a new budget coming lets hope there is something for me in there, after all I pay some good taxs, the government must atleast be as honest as a business or service provider and render. >>

With imputs from some frustrated tax payers. Borrowed article.

The milch cow story

A group of milch cows are entertaining in a hotel after a days hard work and some "Anal polyps" (Borrowed term) pop up and pump some armour piercing rounds in their bodies.
Poor ones ran here and there but no one came to help, they couldn't help themselves as the law had made provisions such, that in case of an attack like this, the milch cow couldn't help but die a sorry death.
Some were trapped inside the hotel for days. Animal farm media and news papers were abalaze with the story but then every one is busy chewing the fodder again, noone give a heed to the long gone Milch Cows ,for, there are plenty more to bank upon and collect the precious milk (Tax).
Every one in the Animal farm is important except the Milch cow breed, new taxes are planned based on how good the milch cow is making milk so that she can be milked more, new schemes are launched to cut her fodder a bit more, and surprisingly no grant, nothing comes to the poor milch cow, though it goes for industries, irrigation,fertilizers, and god knows what other things.
The Milch cow is step child, does the best to get the worst.
End of Milch cow story - Borrowed from a friend.